सोनी टेलीविज़न पर सालों से चले आ रहे धह्रावाहिक CID के बारें में तो आप जरुर जानते हो होंगे। इस सीरियल ने भारतीय टेलीविज़न को काफी ज्यादा लोकप्रियता दिया है। सीरियल के साथ ही लोग इसके किरदारों को भी बेहद ही पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको आपके पसंदीदा CID कलाकारों के एक दिन की फीस के बारे में बताने जा रहे है। जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, तो चलिए देखते हैं-
श्रद्धा भुसाले
श्रद्धा भुसाले को हम इस सीरियल में डॉक्टर तारिका के नाम से जानते हैं। वहीं श्रद्धा इस शो में लगातार 2007 से काम कर रही हैं। आपको बता दें की श्रद्धा CID के एक एपिसोड से पुरे 40,000 रूपये तक की कमाई करती हैं।
श्रद्धा भुसाले को हम इस सीरियल में डॉक्टर तारिका के नाम से जानते हैं। वहीं श्रद्धा इस शो में लगातार 2007 से काम कर रही हैं। आपको बता दें की श्रद्धा CID के एक एपिसोड से पुरे 40,000 रूपये तक की कमाई करती हैं।
नरेंद्र गुप्ता
नरेंद्र गुप्ता, इनको हम डॉक्टर सालुंखे के रूप में भी जानते हैं। ये एक बॉलीवुड अभिनेता भी हैं। हालांकि सीरियल में इनका मुख्य किरदार होने की वजह से ये एक एपिसोड के पुरे 40,000 रुपये तक की फीस चार्ज करते हैं।
नरेंद्र गुप्ता, इनको हम डॉक्टर सालुंखे के रूप में भी जानते हैं। ये एक बॉलीवुड अभिनेता भी हैं। हालांकि सीरियल में इनका मुख्य किरदार होने की वजह से ये एक एपिसोड के पुरे 40,000 रुपये तक की फीस चार्ज करते हैं।
अंशा सैयद
इनका पूरा नाम अंशा रेशमा इम्तिआज़ सैयद है। अंशा टीवी एक्ट्रेस होने के साथ ही एक मॉडल भी हैं। अंशा CID के इस सीरियल में इंस्पेक्टर पूर्वी का किरदार निभाती हैं। यहां पर वो एक एपिसोड से पुरे 40,000 रूपये कमाती हैं।
इनका पूरा नाम अंशा रेशमा इम्तिआज़ सैयद है। अंशा टीवी एक्ट्रेस होने के साथ ही एक मॉडल भी हैं। अंशा CID के इस सीरियल में इंस्पेक्टर पूर्वी का किरदार निभाती हैं। यहां पर वो एक एपिसोड से पुरे 40,000 रूपये कमाती हैं।
जान्हवी
जान्हवी भारतीय टेलीविज़न की एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री होने के साथ ही साथ एक खूबसूरत मॉडल भी है। अगर बात करें सीरियल की तो इस शो में जान्हवी इंस्पेक्टर श्रेया का किरदार निभाने के लिए एक एपिसोड के लगभग 45,000 रूपये लेती हैं।
जान्हवी भारतीय टेलीविज़न की एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री होने के साथ ही साथ एक खूबसूरत मॉडल भी है। अगर बात करें सीरियल की तो इस शो में जान्हवी इंस्पेक्टर श्रेया का किरदार निभाने के लिए एक एपिसोड के लगभग 45,000 रूपये लेती हैं।
दिनेश फडनिस
ये CID सीरियल का एक मसखरा एवं बहुत ही फनी किरदार है। एक्टर दिनेश फडनिस इस शो में एक एपिसोड में काम करने के लिए लगभग 70,000 की फीस लेते हैं। CID के इस सीरियल में यह इंस्पेक्टर फेड्रिक का किरदार निभाते हैं।
ये CID सीरियल का एक मसखरा एवं बहुत ही फनी किरदार है। एक्टर दिनेश फडनिस इस शो में एक एपिसोड में काम करने के लिए लगभग 70,000 की फीस लेते हैं। CID के इस सीरियल में यह इंस्पेक्टर फेड्रिक का किरदार निभाते हैं।
आदित्य श्रीवास्तव
आदित्य श्रीवास्तव इस CID शो के तीसरे सबसे महंगे कलकार हैं। इस शो में आदित्य सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभाते हैं। ये शो के एक एपिसोड को पूरा करने के लिए 80,000 रूपये की फीस चार्ज करते हैं।
आदित्य श्रीवास्तव इस CID शो के तीसरे सबसे महंगे कलकार हैं। इस शो में आदित्य सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभाते हैं। ये शो के एक एपिसोड को पूरा करने के लिए 80,000 रूपये की फीस चार्ज करते हैं।
दयानंद शेट्टी
अपने बहुत ही जोरदार थप्पड़ के लिए पहचाने जाने वाले सीनियर इंस्पेक्टर दया को तो आप जानते ही होंगे। इस किरदार को बखूभी निभाने वाले व्यक्ति दयानंद शेट्टी ही हैं। यहां पर दयानंद एक एपिसोड से पुरे 80,000 रूपये कमाते हैं।
अपने बहुत ही जोरदार थप्पड़ के लिए पहचाने जाने वाले सीनियर इंस्पेक्टर दया को तो आप जानते ही होंगे। इस किरदार को बखूभी निभाने वाले व्यक्ति दयानंद शेट्टी ही हैं। यहां पर दयानंद एक एपिसोड से पुरे 80,000 रूपये कमाते हैं।
शिवाजी सातम
शिवाजी सातम का इस सीरियल में बहुत ही अहम किरदार है। दरअसल शिवाजी इस सीरियल में ACP प्रद्युमन का किरदार निभाते हैं। आपको बता दें की इस किरदार को निभाने के लिए उन्हें एक एपिसोड के पुरे 1 लाख रूपये मिलते हैं।
शिवाजी सातम का इस सीरियल में बहुत ही अहम किरदार है। दरअसल शिवाजी इस सीरियल में ACP प्रद्युमन का किरदार निभाते हैं। आपको बता दें की इस किरदार को निभाने के लिए उन्हें एक एपिसोड के पुरे 1 लाख रूपये मिलते हैं।
तो दोस्तों इनमे से आपका सबसे पसंदीदा किरदार कौन सा है ? ये बात आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।












No comments:
Post a Comment